भुरकुंडा. विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा कोडरमा के जेजे कॉलेज में आयोजित इंटर कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप के खिताब जेएम कॉलेज भुरकुंडा की टीम ने जीत लिया है. मंगलवार को जेजे कॉलेज कोडरमा के साथ खेले गये मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीम 1-1 गोल की बराबरी पर रही. जिसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ. इसमें जेएम कॉलेज की टीम ने जीत दर्ज की. टीम के साथ मैनेजर डॉ शिवशंकर सिंह, कोच हृदयनारायण सिंह, कॉर्डिनेटर गणेश महतो थे. टीम सदस्यों में कप्तान देवराज कुमार बेदिया, राजन कुमार सोरेन, विमल कुमार, हर्ष बेदिया, निकेश्वर बेदिया, जयबीर सिंह, दिनेश दोहरा, आशीष उरांव, रावल बेदिया, संतोष कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, लिपट कुमार, सोनू कुमार, निवेदन मुंडा, अजय कुमार शामिल थे. इधर, टीम के चैंपियन बनने पर जेएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ शीला सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि टीम ने कॉलेज व क्षेत्र का मान बढ़ाया है. कॉलेज के खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. शिक्षकों ने भी टीम को बधाई दी है. ..दामोदर पुल से नीचे गिरने से वृद्ध की हुई मौत रामगढ़. मरार निवासी शशिकांत मेहता (35वर्ष) पिता स्व रामप्रवेश प्रसाद ने रामगढ़ थाना में मंगलवार को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि नौ दिसंबर को मेरे पिता रामप्रवेश प्रसाद (पिता स्व बालकेश्वर प्रसाद) दामोदर नद के पुल पर घुमने के क्रम में नीचे गिर गये. घटना में उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पहुंचा. वहां प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मेरे पिता अकेले पुल पर घूम रहे थे. टहलने के क्रम में वे नीचे गिरे, जिसमें उनकी मौत हो गयी. वे लोग मूल रूप से रोहतास बिहार के रहनेवाले हैं. घटना में किसी व्यक्ति पर संदेह नहीं है. परिवार वालों ने शव का धार्मिक व पारिवारिक कारणों से पोस्टमार्टम नहीं कराने की मांग की. पुलिस ने शव को आवश्यक कागजी कार्रवाई कर परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

