घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. डिवीजन का मुख्य समारोह महाप्रबंधक कार्यालय में हुआ. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अनुराग दीक्षित ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी. उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. श्री दीक्षित ने कहा कि देश के विकास में टाटा स्टील की भूमिका हमेशा अहम रही है. वेस्ट बोकारो डिवीजन ने इस वर्ष प्राकृतिक आपदा से निपटते हुए छह मिलियन टन रॉ कोल उत्पादन के लक्ष्य को पार कर नया इतिहास बनाया है. आने वाले वर्षों में उत्पादन क्षमता को बढ़ा कर 13 मिलियन टन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर मोहन महतो व योगेंद्र सिंह ने कोलियरी के सतत विकास के लिए सभी से सहयोग करने की अपील की. समारोह के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित किया गया. इधर, राकोमयू कार्यालय में सचिव योगेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया. सोसाइटी ऑफिस में समिति के सचिव गंगेश्वर प्रसाद, को-ऑपरेटिव स्टोर में सचिव श्रीराम गोप ने ध्वजारोहण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

