जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वतंत्रता सेनानी शहीद जीतराम बेदिया की मनी जयंती गिद्दी. बेदिया विकास परिषद के बैनर तले मंगलवार को टोंगी स्थित अरगड्डा जीएम ऑफिस के नजदीक स्वतंत्रता सेनानी जीतराम बेदिया की 223वीं जयंती मनायी गयी. अतिथियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद किया. मौके पर मुख्य अतिथि अरगड्डा महाप्रबंधक सत्यजीत कुमार ने कहा कि शहीद जीतराम बेदिया का जीवन देशभक्ति, साहस व त्याग का प्रतीक है. अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ उन्होंने संघर्ष कर समाज को जागरूक करने का कार्य किया और आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा, सामाजिक समरसता व राष्ट्र प्रेम के मार्ग पर चलकर ही शहीद जीतराम बेदिया के सपनों का सशक्त भारत बनाया जा सकता है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो, विंध्याचल बेदिया, परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष शंकर बेदिया, प्रमुख दीपा देवी, युगेश बेदिया, गोपाल मुंडा, जयनारायण बेदिया, लाली बेदिया, मनोज बेदिया, मंजू देवी ने अपनी-अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने कहा कि जीतराम बेदिया का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है. कार्यक्रम में सरकार से बेदिया समुदाय की पुरखा संपत्ति बेदिया महोदीगढ़ को पर्यटक स्थल घोषित करने, बेदिया समुदाय के आदिवासी धार्मिक, सांस्कृतिक, रहन-सहन को सहेजते हुए संरक्षण करने, झारखंड में पेसा नियमावली को संशोधन कर तत्काल लागू करने, झारखंड में आदिवासी राज्य आयोग का गठन करने, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो जिला में रह रहे आदिवासियों को शिड्यूल्ड एरिया में शामिल करने, शहीद जीतराम बेदिया के जीवनी को झारखंड के सभी पाठ्यक्रमों में शामिल करने की मांग की गयी. इसकी अध्यक्षता परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष शंकर बेदिया ने की. संचालन महेश बेदिया ने किया. इस अवसर पर आनंद बेदिया, राजेश बेदिया, अरुण बेदिया, शत्रुघ्न बेदिया, हीरालाल बेदिया, मदन बेदिया, धनेलाल बेदिया, बालगोविंद बेदिया, गुलचंद बेदिया, संजय बेदिया, अबोध बेदिया, उमेश बेदिया, राजू बेदिया, बिरेंद्र बेदिया, विक्रम बेदिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

