अग्रसेन जयंती महोत्सव के विजयी प्रतिभागी हुए पुरस्कृत रामगढ़. मारवाड़ी धर्मशाला, रामगढ़ में छह दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन सोमवार को मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर में किया गया. इस महोत्सव की शुरुआत 17 सितंबर से हुई. समापन समारोह के मुख्य अतिथि बसंत हेतमसरिया, विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक बरेलिया थे. मौके पर मुख्य अतिथि श्री हेतमसरिया ने कहा कि महाराज अग्रसेन ने समाज को मदद करने का संदेश दिया है. इस अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत करना गौरव की बात है. महोत्सव में अलग-अलग दिनों में अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें चित्रकारी, एक मिनट शो, म्यूजिकल चेयर रेस, डांस, बेबी रेंप शो, मारे छड़ी सजाओ, हौजी तंबोला आदि गेम खेले गये. छह दिवसीय प्रतियोगिता में 870 प्रतियोगियों ने भागीदारी की. मदन मोहन शास्त्री ने अध्यक्ष उपकार अग्रवाल, पत्नी सीमा अग्रवाल ने पूजन अनुष्ठान कराया. इस अवसर पर मंत्री संदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण गोयल, कोषाध्यक्ष विकास साह, संयुक्त मंत्री बबलू गोयनका, जयंती संयोजक पंकज बरेलिया, नरेश अग्रवाल, बजरंगलाल अग्रवाल, गोविंद शाह, राजीव भारती, आशा चौधरी, पिंकी गोयल, रीता अग्रवाल, सुधा गोयल, बॉबी गोयल, प्रिया अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, संजना अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, रमा अग्रवाल, सिंपल बरेलिया, नंदकिशोर बंसल, सागर भारती, सत्यप्रकाश गोयल, जगदीश प्रसाद गोयल, शंकर लाल अग्रवाल, किशोरी खेतान, उत्तम अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

