रामगढ़. राधा गोविंद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग ने लेखक मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता का विषय प्रेमचंद साहित्य की प्रासंगिकता था. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर सभी को शुभकामना दी. सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद की लेखनी आज भी हमारी सोच को नयी दिशा देती है. हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मनमीत कौर ने कहा कि प्रेमचंद का साहित्य केवल कथा नहीं, बल्कि समाज का आईना है. डॉ अंजनी कुमार मिश्रा व डॉ सत्येंद्र कुमार ने भी अपने विचार रखे. प्रतियोगिता में श्वेता को प्रथम, नेहा को द्वितीय व किशोर को तृतीय स्थान मिला. मौके पर प्रो डॉ निर्मल कुमार मंडल, प्रो डॉ अशोक कुमार, अजय कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

