19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्ल्स स्कूल में एनीमिया जांच शिविर का आयोजन

गर्ल्स स्कूल में एनीमिया जांच शिविर का आयोजन

रामगढ़. रोटरी सेंट्रल रामगढ़ ने सीएम एसओइ गर्ल्स स्कूल में शनिवार को आई चेकअप कैंप व एनीमिया चेकअप कैंप का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के प्रेसिडेंट विशाल बासुदेव व विद्यालय की प्रिंसिपल पूनम अग्रवाल ने की. कैंप में मौजूद डॉ अनूप कुमार सिन्हा ने कहा कि मोबाइल व कंप्यूटर के अधिक उपयोग से बच्चों की आंखों पर दबाव बढ़ता है. नियमित जांच जरूरी है. लड़कियों की एनीमिया जांच भी समय-समय पर होनी चाहिए. कैंप में 370 बच्चियों की आंखों की जांच व 370 बच्चियों की एनीमिया जांच की गयी. जांच के साथ-साथ दवा का वितरण भी किया गया. प्रिंसिपल पूनम अग्रवाल ने रोटरी सेंट्रल रामगढ़ के अध्यक्ष विशाल बासुदेव का आभार व्यक्त किया. इस प्रोजेक्ट की चेयरमैन खुशबू बंसल ने बताया कि जिन बच्चियों में गंभीर नेत्र समस्याएं पायी गयी है, उन्हें डॉ अनूप कुमार सिन्हा के पास भेजा जायेगा. कैंप में डॉ अनूप कुमार सिन्हा, भूपेंद्र श्राफ, बॉबी गोयल, पावनजय कुमार, शीतल सेठी, मोनिका बासुदेव, दीपक मेवाड़, ममता मंगलम, सरिता जैन, स्वेता सिन्हा, संध्या श्राफ, सचिव प्रेम नाथ तिवारी, शिक्षक स्वर्णलता सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel