21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाइप क्षतिग्रस्त होने से ठप है मतकमा गांव में जलापूर्ति

पाइप क्षतिग्रस्त होने से ठप है मतकमा गांव में जलापूर्ति

भदानीनगर. पतरातू प्रखंड के मतकमा गांव के लोग विगत एक सप्ताह से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. मतकमा गांव स्थित टंकी में चोरधरा पंचायत के धूमनटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति होती है. इसके बाद गांव के करीब 250 घरों में पानी जाता है. ग्रामीण योगेंद्र यादव ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ग्रामीण जार से पानी मंगाते हैं, लेकिन सड़क खराब रहने के कारण जार वाले गांव नहीं आना चाहते हैं. विकल्प के रूप में ग्रामीण सोलर जलमीनार से पानी लेते हैं, लेकिन बरसात के दिन में बादल छाये रहने के कारण सोलर व्यवस्था लगभग फेल है. ग्रामीण मोहन मुंडा ने बताया कि गांव में कई कुएं तो है, लेकिन बरसात के दिनों में कुआं मढ़ा नहीं रहने के कारण उसमें गंदा पानी प्रवेश कर जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि समस्या जानने के बाद भी मुखिया विकास नायक व जल सहिया दिलचस्पी नहीं लेते हैं. भुरकुंडा स्थित हुरूमगढ़ा पीएचइडी कार्यालय द्वारा बताया गया कि चोरधरा पंचायत से आने वाला पाइप का बैंड स्पंज फैक्ट्री के पास टूट गया था. बाद में इसकी मरम्मत हुई, लेकिन अब यह फिर से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसी कारण मतकमा में पानी नहीं पहुंच रहा है. बताया गया कि ब़ुधवार या फिर गुरुवार से जलापूर्ति सामान्य हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel