:::साइबर व रोड सेफ्टी पर जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन
बरकाकाना. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, बरकाकाना में बुधवार को साइबर व रोड सेफ्टी पर जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार के मुख्य वक्ता पतरातू के एसडीपीओ गौरव गोस्वामी व बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या सुशीला मिंज ने की. गौरव गोस्वामी ने साइबर सुरक्षा पर बच्चों से कहा कि साइबर ठग आपके डर व आपके लालच का लाभ उठा कर आपको शिकार बनाते हैं. साइबर ठग आपकी भावना से खेलते हुए आघात करते हैं. आपके नजदीकी के बारे में भ्रामक सूचना देकर आपको डराते हैं. इसके बाद आप पैनिक हो जाते हैं. अपना धैर्य खोकर साइबर ठगों की बातों में आकर अपने दस्तावेज व ओटीपी शेयर कर देते हैं. इसके बाद आपके साथ साइबर ठग आसानी से ठगी कर लेते हैं. लॉटरी जीतने के मैसेज आते हैं. इसमें कई लिंक भेजे जाते हैं. लोग लालच में आ कर उन सभी अनजान लिंक को क्लिक कर देते हैं. क्लिक करने के बाद साइबर ठग सक्रिय होकर आपकी निजी जानकारी जान कर आपको लोक -लुभावन लालच देते हैं. लोग लालच में फंस कर साइबर ठगों काे सहयोग उनके मन के मुताबिक करने लगते हैं. उन्होंने लोगों को साइबर ठगी की शिकायत 1930 पर करने और अपनी शिकायत की जानकारी के लिए एनसीआरबी पोर्टल पर सर्च करने को कहा. ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने कहा कि नशापान से आर्थिक, सामाजिक प्रतिष्ठा व स्वास्थ्य का नुकसान होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

