6.75 लाख की लागत से बन रहा है पंडाल बरकाकाना. रामगढ़ जिले में अपनी पहचान रखने वाले दुर्गा पूजा समिति सीसीएल नयानगर, बरकाकाना द्वारा आयोजित दुर्गा महोत्सव सह मेले की तैयारी अंतिम चरण पर है. मेले का उद्घाटन 28 सितंबर को शाम सात बजे होगा. पूजा समिति अध्यक्ष सांबित कुमार, सचिव निखिल कुमार व कोषाध्यक्ष नेपाल विश्वकर्मा ने बताया कि दस दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का अनुमानित बजट लगभग 35 लाख है. इसमें 6.75 लाख की लागत से रामगढ़ के अग्रवाल टेंट हाउस द्वारा जगन्नाथ मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. पंडाल की ऊंचाई और चौड़ाई 70-70 फीट की होगी. पंडाल के अंदर के हिस्से को भी विभिन्न कलाकृतियों से सजाया जा रहा है. पंडाल के अंदर लगभग दो लाख रुपये की लागत की मूर्ति को स्थापित की जा रही है. 3.60 लाख की लागत से पूजा पंडाल समेत मेला परिसर में विद्युत सज्जा की जा रही है. आतिशबाजी का नजारा बोकारो के कारीगरों द्वारा निर्मित पटाखा से कराया जायेगा. इसकी लागत लगभग एक लाख दस हजार है. मेला संचालन व भजनों के लिए मेला परिसर में जगह-जगह साउंड सिस्टम लगाये गये हैं. इसकी लागत 25 हजार है. मेला परिसर में लगने वाले लगभग 25 प्रकार के झूलों की दर इस बार 30-50 रुपये निर्धारित है. मौके पर उदय प्रताप नारायण सिंह, हरिरत्नम साहू, खिरोधर महतो, दिलेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, रतन कुमार, मनोज सिंह, संतोष यादव, रामशब्द राम, सुशील कुमार, हरिकांत सिंह, प्रदीप राम, शिवसागर सिंह, रामचंद्र प्रजापति, देवनंदन शर्मा, हमीद अंसारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

