13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश

सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित ऑफिसर्स क्लब में मंगलवार को क्षेत्रीय सलाहकार समिति (एसीसी) की महत्वपूर्ण बैठक हुई.

रजरप्पा. सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित ऑफिसर्स क्लब में मंगलवार को क्षेत्रीय सलाहकार समिति (एसीसी) की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में महाप्रबंधक राजीव सिंह शामिल हुए. बैठक के दौरान श्रम संगठन के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र से जुड़ी कई गंभीर एवं ज्वलंत समस्याओं को प्रबंधन के समक्ष रखा. श्रम प्रतिनिधियों ने कहा कि अवैध गतिविधियों के कारण न केवल कंपनी को नुकसान हो रहा है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. इसलिए इस पर अविलंब कठोर कार्रवाई आवश्यक है. प्रबंधन ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि कोयला चोरी, अवैध निर्माण और बिजली कनेक्शन जैसी गतिविधियों पर नियमानुसार सख्त कदम उठाये जायेंगे. साथ ही उत्पादन बढ़ाने के लिए आवश्यक संसाधन एवं सहयोग उपलब्ध कराने तथा कर्मचारियों के हितों से जुड़े मुद्दों विशेषकर पदोन्नति संबंधी मामलों पर सकारात्मक एवं समयबद्ध निर्णय लेने की प्रतिबद्धता जतायी गयी. बैठक का संचालन स्टॉफ अधिकारी (मानव संसाधन) रामानुज प्रसाद ने किया. मौके पर रजरप्पा पीओ ललन कुमार रॉय एवं रजरप्पा वाशरी पीओ उमेश कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आशीष झा सहित कई अधिकारी के अलावा विभिन्न श्रम संगठन के चंदेश्वर सिंह, रवींद्र प्रसाद वर्मा, अनिल प्रसाद, अरुण कुमार चौधरी, प्रदीप कुमार, महेंद्र मिस्त्री, राकेश रोशन, सी डी सिंह, सुखसागर सिंह, अर्जुन मंडल, पटवा, शंकर चौरसिया, संतोष कुमार, शिव कुमार बेदिया सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel