15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.. दूसरे दिन भी प्रशिक्षुओं को मिली अहम जानकारी

सुकरीगढ़ा लारी स्थित डॉ. एस राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज के सभागार में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तहत संचालित मूल्य संवर्धित पाठ्यक्रम के अंतर्गत साइबर सुरक्षा विषय पर चल रही विशेष अतिरिक्त कक्षा के दूसरे दिन भी प्रशिक्षुओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी

फोटो फाइल : 9 चितरपुर जी – कार्यक्रम में शामिल चितरपुर. सुकरीगढ़ा लारी स्थित डॉ. एस राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज के सभागार में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तहत संचालित मूल्य संवर्धित पाठ्यक्रम के अंतर्गत साइबर सुरक्षा विषय पर चल रही विशेष अतिरिक्त कक्षा के दूसरे दिन भी प्रशिक्षुओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. मुख्य वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ रोहन नायक ने साइबर ठगी, साइबर क्राइम, वीडियो साइबर अपराध, जीमेल और फेसबुक सुरक्षा, मोबाइल उपयोग में सावधानियां, बैंकिंग से जुड़ी साइबर सुरक्षा तथा निजी दिनचर्या में साइबर हाइजीन जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की. उन्होंने पीपीटी के माध्यम से उदाहरणों सहित बताया कि किस प्रकार साइबर अपराधी भ्रमित कर ठगी को अंजाम देते हैं और उनसे बचने के क्या उपाय हैं. कक्षा के दौरान प्रशिक्षुओं ने कई सवाल पूछे, जिनका रोहन नायक ने विस्तारपूर्वक समाधान किया. प्रशिक्षुओं ने इस कक्षा को अत्यंत उपयोगी और व्यवहारिक बताते हुए कहा कि यह डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला सत्र रहा. कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय सहायक अध्यापक डॉ. अशोक राम ने किया. मौके पर शिक्षक नयन कुमार मिश्रा, इंदु कुमारी झा, मुरारी कुमार दुबे, सुप्रिया बर्मन, सुलेखा कुमारी और वरुण कुमार सहित कई अन्य उपस्थित रहे. कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि इस प्रकार के सत्र प्रशिक्षुओं को सुरक्षित डिजिटल वातावरण के प्रति सजग बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel