रामगढ़. झारखंड के रामगढ़ जिले की चुटूपालू घाटी में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें चार लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि कंटेनर ने स्कूटी सवार को कुचल दिया. इससे उनकी मौत हो गयी. रामगढ़-रांची फोरलेन की चुट्टूपालू घाटी में कंटेनर ने स्कूटी सवार दो बच्चे, एक महिला व एक व्यक्ति को कुचल दिया. इससे घटना स्थल पर ही चारों की दर्दनाक मौत हो गयी. यह घटना शनिवार की शाम की है. हादसे के बाद कंटेनर ने स्कॉर्पियो (जेएच02एएम-0041) को भी अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया. हालांकि स्कॉर्पियो पर सवार लोग बाल-बाल बच गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है. पुलिस ने कंटेनर, स्कॉर्पियो व स्कूटी जब्त कर लिया है.
बाल-बाल बचे स्कॉर्पियो सवार
रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार स्कूटी (जेएच01ईई-4687) जा रही थी. इस बीच विपरीत दिशा से आ रही कंटेनर (जेएच01डीके-0718) ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में स्कूटी पर सवार महिला-पुरुष सहित दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी. इस दौरान कंटेनर ने स्कॉर्पियो (जेएच02एएम-0041) को भी अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया. हालांकि स्कॉर्पियो पर सवार लोग बाल-बाल बच गए.
मृतकों की नहीं हो सकी पहचान
घटना के बाद रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गयी, वहीं दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर, स्कॉर्पियो व स्कूटी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. हालांकि पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.