हिंदी केवल संवाद की भाषा नहीं, बल्कि भारतीयता की पहचान है टो फाइल 15आर-1- हिंदी सप्ताह का उदघाटन करते कुलाधिपति व अन्य. रामगढ़. राधा गोविंद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को एकल व्याख्यान समारोह के साथ हुआ. यह कार्यक्रम 20 सितंबर तक चलेगा. उदघाटन समारोह में कुलाधिपति बीएन साह, सचिव प्रियंका कुमारी और कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, वित्त पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार तथा हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. मनमीत कौर उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि डॉ अनामिका, विभागाध्यक्ष रामगढ़ कॉलेज, ने हिंदी की वैश्विक पहचान और संभावनाएं विषय पर व्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि हिंदी केवल संवाद की भाषा नहीं, बल्कि भारतीयता की पहचान है. कुलाधिपति ने हिंदी विभाग के प्रयासों की सराहना की और मातृभाषा के प्रति गर्व को वैश्विक सशक्तिकरण का आधार बताया. सचिव ने सभी भारतीय भाषाओं के सम्मान पर बल दिया. हिंदी विभागाध्यक्ष ने बताया कि सप्ताह भर निबंध लेखन, वाद-विवाद, कविता-पाठ और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. संचालन डॉ सत्येन्द्र कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

