रामगढ़. शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में महाअष्टमी के अवसर पर हवन और कंजक पूजन किया गया. सुबह और संध्या आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. मंदिर के पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा ने मंगलवार को मुख्य यजमान हर्ष आनंद व उनकी पत्नी निशु आनंद के साथ हवन कराया. हवन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण व अग्नि की अराधना से वातावरण भक्तिमय हो गया. इसके बाद नौ कन्याओं का पूजन विधि-विधान के अनुसार संपन्न हुआ. इसमें कन्याओं को अष्टमी माता का प्रतीक मान कर पुष्प व प्रसाद अर्पित किया गया. भक्तजन पारंपरिक परिधान में सज-धज कर पूजा में शामिल हुए. मंदिर प्रशासन व समिति ने पूजा व्यवस्थाओं को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभायी. मंदिर समिति ने बताया कि बुधवार प्रातः आठ बजे भंडारा का प्रसाद वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर भक्तों ने अष्टमी माता की पूजा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

