मां छिन्नमस्तिका मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं से विशेष सावधानी बरतने की अपील रजरप्पा. रजरप्पा क्षेत्र में हाथियों का झुंड रजरप्पा मंदिर मार्ग के जनियामारा जंगल तक पहुंच जाने से इलाके में दहशत है. बताया जाता है कि रजरप्पा के विस्थापित गांव कोयहारा के आसपास डेरा जमाये हुए हाथियों का झुंड अब जनियामारा जंगल के मुख्य मार्ग पर विचरण कर रहा है. शनिवार की शाम स्थानीय लोगों ने जनियामारा जंगल में एक हाथी को घूमते हुए देखा. इसके बाद यह खबर तेजी से फैल गयी. हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही जनियामारा व आस-पास के गांवों में रहने वाले लोग सहम गये. कई लोग उत्सुकतावश हाथियों को देखने के लिए मौके पर पहुंचने लगे और मोबाइल फोन से फोटो व वीडियो बनाने लगे. इसकी जानकारी मिलने पर रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ जनियामारा पहुंचे और सुरक्षा को देखते हुए वहां जुटी भीड़ को हटाया. रजरप्पा थाना प्रभारी ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. जनियामारा के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों को भी अलर्ट कर दिया गया है, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके. उधर, वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को हाथियों के झुंड के पास नहीं जाने तथा किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

