श्रीराम फैक्ट्री में कार्य के दौरान छह कर्मी घायल, एक की मौत, कई घायल मृतक नेतलाल ठाकुर के परिजनों व ग्रामीणों ने प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप ग्रामीणों और परिजनों ने फैक्ट्री गेट के पास किया हंगामा कुजू. मुरपा स्थित श्रीराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड में आधा दर्जन मजदूर आग से झुलस कर घायल हो गये. एक मजदूर की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे मुरपा निवासी नेतलाल ठाकुर (45 वर्ष) पिता स्व इंद्रनाथ ठाकुर, चुंबा निवासी अब्दुल अंसारी, कुजू निवासी धर्मेंद्र रजक, डुमरबेड़ा निवासी बालदेव मरांडी, सूरज मरांडी, रांची के अनूप सिंह फैक्ट्री के अंदर दो नंबर कीलन प्लेटफार्म में स्पंज गलाने का काम कर रहे थे. इसी बीच, विस्फोट की लपट से नेतलाल ठाकुर व अब्दुल अंसारी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गये. तीन अन्य कर्मी मामूली रूप से घायल हो गये. फैक्ट्री प्रबंधन ने कर्मियों को एंबुलेंस से रामगढ़ स्थित प्राइम हॉस्पिटल भेजा. यहां चिकित्सकों ने नेतलाल ठाकुर व अब्दुल अंसारी की स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया. यहां रांची स्थित देवकमल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान नेतलाल ठाकुर की मौत हो गयी. अब्दुल अंसारी की स्थिति गंभीर है. समाचार लिखे जाने तक फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर मुरपा के ग्रामीण व परिजन एक करोड़ की मुआवजा, नौकरी, पेंशन आदि की मांग को लेकर जमे थे. ग्रामीणों व परिजनों ने मांगों को लेकर हंगामा भी किया. ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह मामले की गंभीरता को देखते हुए सशस्त्र बल के साथ मौजूद हैं. परिजनों ने प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप : नेतलाल ठाकुर की मौत के बाद मुरपा के ग्रामीणों व परिजनों ने प्रबंधन पर कर्मियों के साथ हो रही लापरवाही का आरोप लगाते हुए सोमवार की देर शाम हंगामा किया. मुख्य द्वार को जाम कर दिया. इससे फैक्ट्री के अंदर आने-जाने वाले वाहन फंसे रहे. ग्रामीणों ने बताया कि प्रबंधन मजदूरों से काम लेता है, लेकिन उसकी सुरक्षा को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं करता है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक प्रबंधन हमारी मांग पूरी नहीं करेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. काम से निकालने की दी जाती है धमकी : मजदूरों का कहना है कि श्रम कानून नियम के अनुसार सिर्फ आठ घंटे लेना है, लेकिन श्री राम फैक्ट्री प्रबंधन 12 से 14 घंटे तक काम लेता है. इसके बाद भी न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जाती है. फैक्ट्री में काम के बाद न तो समय पर वेतन मिलता है और न ही श्रम कानून नियम के अनुसार कोई सुविधा दी जाती है. पर्व, त्योहार व छुट्टी के दिन में भी जबरन कार्य कराया जाता है. विरोध करने पर काम से निकालने की धमकी दी जाती है. पिछले दिन फैक्ट्री परिसर में हुई थी छापामारी : पिछले दिन फैक्ट्री परिसर में छापामारी कर रेलवे पुलिस ने रेल लाइन को जब्त किया था. पतरातू से लोहा तस्कर करीब 33 रेलवे लाइन की चोरी कर सीधे श्री राम फैक्ट्री पहुंचे. पीछा करते हुए रेलवे पुलिस ने फैक्ट्री परिसर पहुंच कर रेल लाइन को बरामद कर लिया था. रेलवे पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

