15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुजू में निकाली गयी भव्य जलाभिषेक यात्रा

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में सावन माह के चौथे सोमवारी पर भव्य जलाभिषेक यात्रा निकाली गयी.

कुजू. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में सावन माह के चौथे सोमवारी पर भव्य जलाभिषेक यात्रा निकाली गयी. जलाभिषेक यात्रा को लेकर अहले सुबह से ही क्षेत्र के श्रद्धालु टूटी झरना मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. वहीं पंडितों द्वारा यजमानों को विधिवत पूजा अर्चना करायी गयी. बाद में कलशों में जल भरा गया. इसके बाद गाजे- बाजे के साथ जलाभिषेक यात्रा का शुभारंभ हुआ. जलाभिषेक यात्रा टूटी झरना मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर कुजू शिव मंदिर में महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर विधिवत पूजा अर्चना की. जलाभिषेक यात्रा में हजारों की संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु शामिल थे. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही थी. जलाभिषेक कर बाहर निकल रहे श्रद्धालुओं के बीच शरबत व प्रसाद का वितरण किया गया. जलाभिषेक यात्रा को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच के सदस्य व अन्य लोगों का काफी सराहनीय योगदान रहा. चौथी सोमवारी को खीर महाभोग का कैथा महादेव मंदिर में हुआ आयोजन फोटो फाइल 12आर-जी : भगवान शंकर पर जलाभिषेक के लिये खडी विधायक सुनीता चौधरी व अन्य. रामगढ़. मंदिर समिति कैथा के द्वारा कैथा स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में श्रावण मास की अंतिम सोमवारी को खीर महाभोग का आयोजन किया गया. खीर महाभोग वितरण व भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी, विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद 26 देवधारी महतो, नीरज मंडल उपस्थित थे. इस दौरान विधायक ने प्राचीन शिव मंदिर कैथा में भगवान भोलेनाथ के दर्शन पूजन किया. भगवान शंकर से जन कल्याण व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. साथ ही श्रद्धालुओं के बीच भक्ति खीर महाभोग का वितरण किया गया. मौके पर विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शंकर का पूजन फलदायी है. भगवान भोले भक्तों की पीड़ा हर उनका कल्याण करते हैं. श्रावण मास में शिव भक्तों में भगवान के प्रति विशेष भक्ति, उत्साह व समर्पण होता है. इस समय भगवान के पूजन का विशेष महत्व होता है. वहीं वार्ड पार्षद देवधारी महतो ने कहा कि प्रतिवर्ष पावन श्रावण मास में शिवभक्त कैथा प्राचीन शिव मंदिर पहुंच भगवान भोलेनाथ का पूजन करते हैं. श्रावण मास की चौथा सोमवारी को मंदिर समिति के द्वारा खीर महाभोग का आयोजन किया जाता है. मन्दिर समिति अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने कहा कि प्राचीन शिव मंदिर कैथा में न केवल रामगढ़ जिला बल्कि अन्य दूसरे जिला व क्षेत्र के लोग आस्था के साथ यहां पहुंचते हैं. खीर महाभोग वितरण में मुख्य रूप से कमेटी सचिव राजकुमार महतो, मंदिर पुजारी समीर चटर्जी, संरक्षक रतन रविदास, संदीप महतो, रतनलाल महतो, अजय आस्था, अमित कुमार दास, सुरेंद्र महतो, पंचम महतो, मिक्कू मालाकार, विनय कुमार, रंजीत कुमार, अभिषेक कुमार आदि युवक व ग्रामीणों ने सहयोग किया. बोल बम के जयकारों से गूंजा क्षेत्र रजरप्पा. सावन के चौथे सोमवारी पर रजरप्पा मंदिर से लेकर रामगढ़ तक विभिन्न समितियों द्वारा कांवर यात्रा का आयोजन किया गया. जहां हजारों की संख्या में कांवरियां गेरुआ वस्त्र धारण कर अहले सुबह रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इस दौरान कांवरियों ने भैरवी नदी से जल उठा कर सर्वप्रथम रजरप्पा मंदिर स्थित 20 फीट के शिवलिंग में जलाभिषेक किया. तत्पश्चात बाबा भोलेनाथ के भक्ति गीतों पर नाचते और झूमते हुए कांवर यात्रा की शुरुआत की. जहां रजरप्पा मंदिर से लेकर रामगढ़ तक के विभिन्न शिवालय मंदिरों में कांवरियों ने भक्ति और आस्था के साथ जलाभिषेक किया. कांवर यात्रा के दौरान भक्तों ने बोल बम, हर हर महादेव, बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है सहित कई जयकारे लगाये. जिससे पूरा क्षेत्र शिवमय वातावरण में तब्दील रहा. उधर, चितरपुर के नया मोड़ में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक सुनीता चौधरी के निर्देश पर आजसू पार्टी द्वारा कांवरियों के स्वागत को लेकर स्टॉल लगाया गया. यहां आजसू के केंद्रीय सचिव अमृतलाल मुंडा, मुखिया अरविंद सिंह द्वारा कांवरियों के बीच चना और शरबत का वितरण किया गया. केंद्रीय सचिव श्री मुंडा ने कहा कि बाबा भोलेनाथ की भक्ति से ही भक्तों को शक्ति मिलती है. श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती है. मौके शंभु कुमार, पिंटू कुमार, मंटू कुमार, प्रदीप मुंडा, मदन पासवान, विजय कुमार, अमृत कुमार, आकाश कुमार, देवेंद्र बादल, विशाल कुमार, रंजीत कुमार, चंदन कुमार, शोभा मुंडा, गंगा कुमार, नंदकिशोर राम दांगी, दुगेश्वर कुमार, बैजनाथ राम दांगी, नेमचंद कुमार दांगी सहित कई मौजूद थे. उधर सावन के चौथे सोमवारी के अवसर पर रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र के चितरपुर, बड़कीपोना, छोटकीपोना, कुंदरूकला, छत्तर मांडू, मारंगमरचा, मायल सहित कई गांवों के शिवालयों में भी सुबह से शाम तक भक्तों की तांता लगी रही. ..प्राचीन शिवमंदिर से भव्य जल कलश यात्रा निकाली गयी मांडू. पवित्र श्रावण मास के चौथी सोमवारी पर मांडूडीह स्थित प्राचीन शिवमंदिर से भव्य जल कलश यात्रा निकाली गयी. यात्रा की शुरुआत दूधीनदी से जल भर कर की गयी. जहां आचार्य बीरेंद्र पांडेय ने सभी कलश यात्रियों को संकल्प कराया. कलश यात्री श्रद्धा एवं भक्तिभाव व गाजे-बाजे के साथ अपने हाथों में कलश लेकर गांव का भ्रमण किया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जमकर हर हर महादेव एवं बोल बम का नारा सहित भगवत जयकारा लगाया. पारंपरिक भक्ति गीतों से पूरे आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल बन गया. मुख्य मार्ग से भ्रमण कर पुनः प्राचीन शिवमंदिर स्थित शिवालय में जलाभिषेक कर जल कलश यात्रा का समापन हुआ. इसके उपरांत कलश यात्रियों ने शिवमंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर शिवालय के समक्ष माथा टेका एवं अखंड सौभाग्यवती व मनोवांछित फल प्राप्ति के साथ अपने परिवार की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. इस दौरान जल कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए शरबत पानी की व्यवस्था की. कलश यात्रियों ने कहा कि पवित्र श्रावण मास में जल कलश यात्रा का होना अच्छी पहल है. महिलाएं घर की आवश्यक कार्य को लेकर बोल बम नहीं जा पाती है. इसके माध्यम से भ्रमण कर मन में उस दृश्य को स्मरण कर भक्तिभाव से अपने शिवालय में जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूर्ण करेंगी. ..शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ केदला. कोयलांचल में सोमवारी को लेकर केदला नगर, लईयो, झारखंड पंद्रह नंबर, गोसी, बसंतपुर, परेज, राहवन, पचमो, हुरदाग, इचाकडीह सहित प्रेमनगर के शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव, मां पार्वती व भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना की. भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस दौरान अपने परिवार के सुख शांति की कामना की. शिवालयों में सुबह से शाम तक श्रदालुओं का तांता लगा रहा. इस अवसर पर कोयलांचल हर हर मदेव के नारे से गूंज उठा. वही शिव मंदिर के कमेटी द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सुबह से कोयलांचल भक्ति मय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel