13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंडके के ग्रामीणों ने सीजीडी प्रोजेक्ट का किया विरोध

गंडके के ग्रामीणों ने सीजीडी प्रोजेक्ट का किया विरोध

:::सीजीडी प्रोजेक्ट के तहत गांव से निकाली जा रही है प्राकृतिक गैस पाइपलाइन :::कम से कम भूमि प्रभावित हो, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए : ग्रामीण रामगढ़. दोहाकातू पंचायत के गंडके गांव स्थित मंडाटांड़ में बुधवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रंजीत गंझू ने की. ग्रामीणों ने बताया कि सीजीडी प्रोजेक्ट के तहत प्राकृतिक गैस पाइपलाइन गंडके गांव से निकाली जा रही है. इसका वह लोग विरोध कर रहे हैं. गांव के बीच से पाइपलाइन नहीं जाने दी जायेगी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा बनाये गये सर्वे रूट से गांव की लगभग 67 एकड़ 20 डिसमिल जमीन प्रभावित होगी. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बाहर से ही रूट जाने दिया जायेगा, अन्यथा पाइपलाइन बिछाने का काम नहीं होने दिया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि इस योजना से गंडके गांव की कम से कम भूमि ही प्रभावित हो, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए. बैठक में मुकेश कुमार महतो, योगेंद्र गंझू, अनिता देवी, सुगनी देवी, सुनीता देवी, बिनोद महतो, मोहरलाल महतो, चरण मुंडा, जगदीश महतो, हराधन मुंडा, राजेश्वर महतो, महेंद्र महतो, जयनंदन गंझू, प्रेमनाथ महतो, अकलू महतो, जयराम महतो, जतरू महतो, राजेंद्र मुंडा, बिनोद महतो, घनश्याम पाहन, रमेश्वर महतो, कैलाश महतो, कुमार ऋषि, संतोष महतो, चंदन, प्रदीप कुमार महतो, कमलनाथ पाहन, बाबूलाल मुंडा, मायाराम महतो, सुधीर मुंडा, विजय कुमार, पवन, योगेश महतो, कुंवर महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel