गोला. गोला वन क्षेत्र के हेंसापोड़ा जंगल क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से हाथियों का झुंड है. इसमें तीन छोटे हाथी भी शामिल हैं. लगातार कई दिनों से हाथियों के घूमने से लोगों में दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों ने दर्जनों किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग के अनुसार, पहले इस झुंड में 39 हाथी थे. हाल ही में तीन हथिनी ने बच्चों को जन्म दिया है. इससे अब इनकी संख्या 42 हो गयी है. वनरक्षी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि हाथियों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. गौरतलब हो कि बीते दिन हाथियों ने रकुवा एवं लिपिया क्षेत्र के कई किसानों के खेतों में लगी धान की फसल बर्बाद कर दिया है. किसानों ने सुरक्षा और उचित मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

