पतरातू. पतरातू पुलिस ने गुरुवार की दोपहर पीटीपीएस न्यू मार्केट के समीप रजरप्पा बस से तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा. इनके पास से चार बैग भी बरामद हुआ है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बस में सवार कुछ युवक गांजा की तस्करी कर रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने बस को रोक कर लोगों की तलाशी शुरू की. इसी क्रम में तीनों संदिग्धों को पकड़ा गया. बताया गया कि बरामद बैग में गांजा है. पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. पकड़े गये तीनों युवक में से दो युवक पीटीपीएस पथ संख्या दो व एक युवक ओड़िशा का बताया जा रहा है. कटिया व गरेवाटांड़ में पुलिस ने की छापामारी : पतरातू थाना क्षेत्र के कटिया व गरेवाटांड़ में गुरुवार को पतरातू पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. पतरातू पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में पतरातू पुलिस ने पतरातू थाना क्षेत्र के कटिया पंचायत भवन के समीप व गरेवाटांड़ पुल के समीप पुलिस ने आम लोगों को आने-जाने से रोक दिया. यह स्थिति दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक बनी रही. सूत्रों ने बताया कि भारी मात्रा में जिले की पुलिस ने गांजा की बरामदगी की है. इसी सिलसिले में पुलिस की यह कार्रवाई चल रही थी. इस संबंध में फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है