रामगढ़. एसवीडी पब्लिक स्कूल में बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश महोत्सव मनाया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गयी. भगवान गणेश की कथा पर आधारित भक्ति गीत, नृत्य व लघुनाटिका प्रस्तुत कर विद्यालय को भक्ति के माहौल में रंग दिया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे भी लगाये. छात्र-छात्राओं ने भगवान गणेश की तस्वीर भी बना कर प्रदर्शित किया. विद्यालय के निदेशक संजय कुमार ने कहा कि भगवान गणेश ज्ञान, विवेक व सफलता के देवता हैं. इस पर्व से हमें प्रेरणा लेकर सदैव परिश्रम व सत्य मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. मौके पर प्राचार्या सुनीता कुमारी, अजय कुमार, अखिलेश यादव, ऋषभ सिन्हा, खुशबू मल्होत्रा, मो रियासत, मीनाक्षी प्रसाद, राहुल सिंह, शिवांगी बासु, मधुमिता, वंदना रॉय, सुनिता, पुष्पा कुमारी, खुशी कुमारी, मुस्कान कुमारी, आरती कुमारी, निशा कुमारी, बालेश्वर राम, आनंद महतो, राहुल कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

