17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से भक्तिमय हुआ शहर

गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से भक्तिमय हुआ शहर

:::गणेश महोत्सव को लेकर भक्तों ने शुरू किया अनुष्ठान, 501 किलो लड्डू का भोग लगा. प्रतिनिधि, रामगढ़ शहर में पांच दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू हुआ. पूजा पंडालों में भगवान गणेश जी की पूजा हुई. इसके बाद विघ्नहर्ता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से पूरा शहर भक्तिमय हो गया. नेहरू रोड स्थित श्याम बाबा के मंदिर में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट ने गणेश पूजन व अनुष्ठान किया. पुजारी पंकज मिश्रा ने मुख्य यजमान रोहित शर्मा से पूजन कार्य कराया. भगवान गणेश को लड्डू का प्रसाद चढ़ाया गया. गणेश पूजन कार्य के संयोजक दिनेश कुमार पोद्दार थे. आयोजन में संजीव पटवारी, शंकर अग्रवाल, बंटी मोदी, विनय अग्रवाल, श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट के सांवरमल अग्रवाल, संजय चौधरी, राजेश पथरवा, शंभु पटवारी, राधेश्याम मोदी, दीपक मंगलम ने सहयोग किया. हनुमान मंदिर गोरियारी बागी में गणेश पूजा समिति ने पूजा करायी. मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेंद्र दांगी ने पंडाल का उद्घाटन किया. कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि 28 अगस्त को दोपहर एक बजे से महाभोग वितरण एवं रात आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, 29 अगस्त को रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम व 30 अगस्त को गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन होगा. मौके पर मुकेश कुमार कुशवाहा, अमित कुमार साव, मनोज साव, गणेश कुमार कुशवाहा, नरेश साहू, राकेश कुमार गुप्ता, सुरेंद्र दांगी लगे हैं. भगवा सेना ने की गणेश पूजा : नेहरू रोड में श्री भगवा सेना की ओर से गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है. यहां बंगाल के तारापीठ मंदिर का प्रारूप का पंडाल बनाया गया है. बिजुलिया तालाब रोड में युवा सहयोग समिति भी महोत्सव के तहत पूजा पंडाल बनाया है. शहर के गोला रोड बाजारटांड़ के पास रामगढ़ युवा संघ पांच दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव मना रहा है. यहां भगवान गणेश पर 501 किलो के लड्डू का भोग चढ़ाया गया. इसके अलावा गोरियारीबागी, कोयरी टोला, सौदागर मुहल्ला, दुसाध मुहल्ला, अग्रसेन पथ, किला मंदिर, विकास नगर, रांची रोड, कैथा, कोठार में मूर्ति स्थापित कर पूजा की गयी. श्री कृष्ण विद्या मंदिर में गणेश चतुर्थी का आयोजन : विकास नगर स्थित श्री कृष्ण विद्या मंदिर में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनायी गयी. विद्यालय के प्राचार्य एम कृष्णा चंद्रा ने बच्चों को भगवान गणेश से जुड़ी जानकारी दी. सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. छात्रा निवृत्ति गुप्ता ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया. आरोही कुमारी व अलीशा आफरीन ने नृत्य प्रस्तुत किया. छात्र ऋषभ मुखर्जी ने भगवान गणेश का किरदार निभाया. प्राचार्य ने शिक्षा के साथ भक्ति का महत्व बताया. कार्यक्रम को सफल बनाने में उषा सिंह व विक्रम सिंह का मुख्य योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel