19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिले-शिकवे भूलकर मनायें होली का त्योहार : जीएम अजय सिंह

उरीमारी चेकपोस्ट स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रधान कार्यालय में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ.

10बीएचयू0012-होली मिलन में शामिल लोग. झामुमो कार्यालय में होली मिलन का आयोजन. उरीमारी. उरीमारी चेकपोस्ट स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रधान कार्यालय में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि बरका-सयाल जीएम अजय सिंह उपस्थित थे. झामुमो के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया के पुत्र पीयूष बेदिया ने जीएम श्री सिंह को होली के अवसर पर मूर्खाधिराज की उपाधि देते हुए टोपी व माला पहनाया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. अपने संबोधन में जीएम श्री सिंह ने कहा कि लोग गिले-शिकवे भूलकर होली मनायें. यह त्योहार सभी को एक सूत्र में पिरोने का अवसर है. उन्होंने क्षेत्र के श्रमिक व विस्थापित नेताओं को उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया. झामुमो के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है. लोग इसे सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनायें. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोलकाता व रांची के कलाकारों ने गीत-नृत्य प्रस्तुत किया. अंत में सभी लोगों ने विभिन्न पकवान का आनंद उठाया. मौके पर श्रमिक नेता विंध्याचल बेदिया, राजू यादव, एसओपी अजय कुमार, एसओसी रिक बसाख, बिरसा पीओ सुबोध कुमार, उरीमारी पीओ दिलीप कुमार, सौंदा डी पीओ रामेश्वर मुंडा, भुरकुंडा पीओ राकेश कुमार सत्यर्थी, सयाल डी पीओ शंभु शरण सिंह, महादेव बेसरा, वासुदेव साव, राजेश प्रियदर्शी, लालो महतो, कृष्णा सोरेन, गजानंद साव, नेपाल यादव, भुटू शर्मा, डब्बू सिंह, मुखिया चरका करमाली, सूरज बेसरा, मोहन सोरेन, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, नागेंद्र सिंह, सरोज कांत यादव, महावीर साव, वीरेंद्र पासवान, प्रदीप गुप्ता उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में शंकर साव, उदय मेहता, संजय करमाली, संजय वर्मा, उदय मालाकार, शत्रुघ्न सिंह, जयप्रकाश सिंह, कुलदीप साव, अनिल साव, धर्मवीर सिंह, गुड्डू साव का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel