रामगढ़. सदर अस्पताल में पहली बार टोटल हिप रिप्लेसमेंट सफलतापूर्वक किया गया. बरकीपोना निवासी 55 वर्षीय राजदेव दास को सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. यह ऑपरेशन झारखंड राज्य के किसी भी जिला अस्पताल में पहली बार किया गया है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि राजदेव दास का फेमोरल बोन नेक फ्रैक्चर हो गया था और हिप सॉकेट व फेमोरल हेड पूरी तरह डैमेज हो चुका था. आर्थिक तंगी और आयुष्मान कार्ड के अभाव में उनका इलाज नहीं हो पा रहा था. मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया. अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. सपन कुमार, डॉ. अभिजीत कुमार और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. तांबा रिजवी की टीम ने ऑपरेशन की तैयारी की. पहले मरीज का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया, फिर चार जून को टोटल हिप रिप्लेसमेंट किया गया. डॉ. सिंह ने बताया कि यह ऑपरेशन ऑर्थोपेडिक विभाग के सबसे जटिल ऑपरेशनों में से एक है, जिसे विशेषज्ञ डॉक्टरों और प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ ने तकनीकी दक्षता से संपन्न किया. यह उपलब्धि रामगढ़ सदर अस्पताल के लिए एक नई चिकित्सा सफलता है. मरीज राजदेव दास ने चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

