फोटो 6 केदला 01 रीजनल स्टोर से उठता हुआ धूंआ केदला. सीसीएल हजारीबाग एरिया की परेज स्थित रीजनल स्टोर में रविवार को टावर लाइट में अचानक शार्ट सर्किट हो गया. इस घटना में टावर लाइट से निकली चिंगारी से नीचे पड़े सूखे घास में आग लग गयी. भीषण गर्मी व चल रहे हवा के कारण आग तेजी से फैलते हुए पास में रखे पुराना टायर के टुकड़ों में आग लग गयी. इससे आग विकराल रूप में पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी ओपी प्रभारी दीपक कुमार को दी. प्रभारी ने तत्काल टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन से अग्निशामक वाहन को बुलाकर आग पर काबू पाया. पुलिस के त्वरित करवाई ने सीसीएल को भाड़ी नुकसान से बचा लिया. वहीं इस दौरान आग के चपेट में आने से कई सर्वे ऑफ वाहन बाल – बाल बच गये. वहीं घटना को लेकर स्टोर का सुरक्षा प्रभारी रामा करमाली ने बताया कि के स्टोर के चहारदीवारी के अंदर में सड़क बनाने का काम चल रहा था. जिसके कारण आसपास के तमाम पुराने टायर के टुकड़े को एक जगह जमा किया गया था. इस घटना में सीसीएल को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है