रजरप्पा. सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर कक्षा चतुर्थ से द्वादश तक के विद्यार्थियों के बीच अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम जागृत करना और उनकी अभिव्यक्ति क्षमता को निखारना था. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और इसका प्रचार-प्रसार करना हर भारतीय का कर्तव्य है. प्रतियोगिता चार वर्ग में हुई. शिशु वर्ग के विद्यार्थियों ने महाकुंभ का आंखों देखा या कानों सुना रोमांचक वर्णन, बाल वर्ग ने महाकुंभ का पौराणिक व सांस्कृतिक महत्व, किशोर वर्ग ने महाकुंभ के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन और तरुण वर्ग ने महाकुंभ राष्ट्रीय एकता का प्रतीक पर्व विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये. प्रतियोगिता के चयनित निबंधों को पहले प्रांतीय स्तर पर भेजा जायेगा और उसके बाद अखिल भारतीय स्तर तक पहुंचाया जायेगा. वहां चयनित निबंधों को विद्या भारती, अखिल भारतीय शिक्षा संस्कृति संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य डॉ. गायत्री कुमारी, मिथिलेश कुमार खन्ना, राकेश कुमार सहाय, बच्चूलाल तिवारी, सेखर कुमार, इंद्रजीत सिंह, गौतम कुमार, उषा कुमारी और श्वेता पंडा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

