13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाभुक का निवास स्थान बदल कर योजना का लाभ दूसरों को दिया

लाभुक का निवास स्थान बदल कर योजना का लाभ दूसरों को दिया

लाभुक ने बीडीओ को आवेदन देकर जांच कराने की है मांग पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का मामला उजागर पतरातू. पतरातू प्रखंड क्षेत्र के तालाटांड़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. तालाटांड़ मुस्लिम टोला निवासी आसीमून खातून (पति हातिम अंसारी) को 19 जून 2025 को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.20 लाख रुपये का आवंटन हुआ था. इसका आवंटन नंबर जारी किया गया था, लेकिन आवंटन पत्र में लाभुक का वास्तविक ग्राम तालाटांड़ नहीं दिखा कर बरतुआ दर्ज कर दिया गया. इसके कारण योजना का लाभ तालाटांड़ की आसीमून खातून को नहीं मिल कर पलानी निवासी असीमून खातून (पति बदरुद्दीन अंसारी) को मिल गया. लाभुक ने लगायी गुहार : पीड़ित महिला असीमून खातून (पति हातिम अंसारी) ने पतरातू के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की है. उनका कहना है कि उसके नाम से पीएम आवास स्वीकृत है, लेकिन पैसा और आवास किसी दूसरे को दे दिया गया है. इसकी जांच कर मेरे नाम से स्वीकृत आवास का भुगतान मेरे खाते में कराया जाये. पीड़िता ने कहा कि जब तक उनका हक नहीं मिलेगा, तब तक वह न्याय की लड़ाई जारी रखेंगी. उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच करा कर आवास दिलाने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों का आक्रोश : ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की गड़बड़ी से वास्तविक लाभुक योजना से वंचित हो रही हैं. लोगों ने प्रशासन से दोषी कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. लोगों ने कहा कि पतरातू प्रखंड क्षेत्र में सरकारी योजनाओं को लेकर इस तरह की गड़बड़ी हमेशा होती रहती है. क्या कहते हैं पंचायत सेवक : पंचायत सेवक मोहन राम ने बताया कि यह गड़बड़ी कंप्यूटर ऑपरेटर के चलते हुई है. जांच शुरू कर दी गयी है. सूत्रों की मानें, तो आवंटन प्रक्रिया में ग्राम का नाम व पति का नाम गलत दर्ज होने के कारण यह स्थिति बनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel