::दुर्गा पूजा मनाने के लिए पत्नी, बच्चों के साथ ससुराल जा रहे थे तेजनाथ महतो रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र में रविवार को रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मां-पुत्र की मौत हो गयी. मृतक महिला के पति एवं बड़े पुत्र भी घायल हो गये. मृतक महिला की पहचान सोसोकला निवासी तेजनाथ महतो की पत्नी सीमा कुमारी (30 वर्ष) एवं पुत्र रक्षित कुमार (दो वर्ष) के रूप में हुई है. गोला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार तेजनाथ महतो अपनी पत्नी सीमा कुमारी (30 वर्ष), पुत्र तेजस (पांच वर्ष) व रक्षित कुमार के साथ बाइक से ससुराल दुर्गा पूजा मनाने जा रहे थे. इसी बीच, दामोदर रेस्टोरेंट मठवाटांड़ तिरला मोड़ के समीप बोकारो की ओर से आ रहे ट्रेलर (यूपी 63 बीटी 3655) ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. इससे तेजनाथ की पत्नी शीला कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. छोटा पुत्र रक्षित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रिम्स ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में मौत हो गयी. तेजनाथ महतो एवं बड़े पुत्र तेजस कुमार को मामूली चोट लगी है. गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजन अस्पताल पहुंचे. यहां उन्हें पता चला कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इससे परिजन एवं ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस को खरी-खोटी सुनायी. सोसोकला पंचायत के पूर्व मुखिया बजरंग महथा एवं परिजनों ने कहा कि यह लावारिस शव नहीं था. बिना परिजन की सहमति से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने सदर अस्पताल, रामगढ़ से शव को मंगवाया. इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों की सहमति से मां-पुत्र के शव को एक साथ पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, रामगढ़ फिर भेजा गया. परिजनों ने कहा कि तेजनाथ महतो पूरे परिवार के साथ दुर्गा पूजा मनाने अपने ससुराल जा रहे थे. उनका कहना था कि सीमा देवी अपने छोटे पुत्र को अपनी गोदी में लेकर बैठी हुई थी. दुर्घटना में सीमा कुमारी के ऊपर ट्रेलर का चक्का चढ़ गया. उसके छोटे पुत्र पर भी ट्रेलर चढ़ गया था. इससे दोनों मां-बेटे की जान चल गयी. साइकिल सवार को बोलेरो ने मारी टक्कर, एक की मौत : मगनपुर के पास बोकारो की ओर से आ रहे बोलेरो ने गांव के हीरालाल महतो के 12 वर्ष के पुत्र शुभम कुमार महतो एवं ललन महतो के पुत्र यश कुमार (13 वर्ष) को धक्का मार दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों साइकिल से अपने घर मगनपुर जा रहे थे. घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला पहुंचाया गया. यहां इलाज के दौरान शुभम की मौत हो गयी. यश कुमार को रिम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस ने ट्रेलर एवं बोलेरो को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

