उरीमारी. सयाल दक्षिणी पंचायत के दुर्गा मंडप में लोगों की बैठक हुई. बैठक की दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय हुआ. तैयारियों पर चर्चा की गयी. बैठक में पिछले वर्ष के आय-व्यय को भी रखा गया. सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में मुख्य संयोजक मुखिया जगदीश कुमार साव, मुख्य संरक्षक अरुण साव, अर्जुन टोप्पो, शक्ति साव, तपन विश्वास, बालदेव कुमार, कैलाश मुंडा, संजय उरांव, जयप्रकाश कच्छप, राजू उरांव, अध्यक्ष दारा साव, उपाध्यक्ष विशाल राम, सचिव सुभाष करमाली, उप सचिव नंदलाल साव, कोषाध्यक्ष गौतम कुमार साव, सह कोषाध्यक्ष अजय कुमार, संगठन मंत्री कुंदन कुमार गुप्ता, कृष्णा मुंडा, कार्यकारिणी सदस्य लोकेश कुमार, दीपक कुमार, रिकी मुंडा, उपेंद्र साव, सुरेश साव, गोलू साव, विक्की उरांव, लाडल साव, अमित राणा, जतिन रजक, विशाल कुमार चुने गये. निर्णय हुआ कि सीसीएल कर्मी से 1500, प्राइवेट लोगों से 700 व दुकानदारों से 1500 रुपये चंदा के रूप में लिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

