15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..डीआइजी फॉरेस्ट ने सौंदा डी परियोजना का किया निरीक्षण

सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र की बंद सौंदा डी परियोजना खदान को फिर से चालू करने की प्रक्रिया तेज हो गयी है.

बंद सौंदा डी परियोजना खदान को फिर से चालू करने की प्रक्रिया तेज 5बीएचयू0005-निरीक्षण करते अधिकारी, 0006-सौंदा डी परियोजना कार्यालय. भुरकुंडा. सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र की बंद सौंदा डी परियोजना खदान को फिर से चालू करने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. परियोजना को फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिये पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से डीआईजी फॉरेस्ट शशि शंकर पाठक ने सौंदा डी परियोजना का दौरा किया. उनके साथ असिस्टेंट सुरजीत पंडा, डीएफओ रामगढ़ नीतीश कुमार, सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय कुमार, सौंदा डी परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा मौजूद थे. डीआईजी फॉरेस्ट शशि शंकर पाठक ने ऑफिसर्स कॉलोनी के समीप बंद भूमिगत खदान, बंद चानक खदान व आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया. अधिकारियों से इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा की. निरीक्षण के बाबत बताया गया कि 99.69 हेक्टेयर डायवर्सन लाइन पर फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए सीसीएल की ओर से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को आवेदन दिया गया था. जिसे लेकर डीआईजी फॉरेस्ट ने निरीक्षण किया है. इसके आधार पर वे अपनी ऑब्जर्वेशन रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेंगे. क्लीयरेंस मिलने के बाद सौंदा डी कोलियरी का सेकेंड फेज चालू करने के लिए सीटीओ, सीटीई व माइनिंग परमिशन पाने की कवायद शुरू हो जायेगी. 25 सालो में 147.96 मिलियन टन कोयले का होगा उत्पादन करीब 20 वर्षों से बंद सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र की सौंदा डी कोलियरी के खुलने का रास्ता लगभग साफ हो गया है. यहां आउटसोर्सिंग के तहत खनन का ठेका दिल्ली की एक कंपनी को मिला है. यह कंपनी करीब 25 वर्ष में 147.96 मिलियन टन कोयले का खनन करेगी. सालाना करीब 62 लाख टन कोयला निकालने की योजना है. यहां कोयले का ग्रेड जी-4 है. मालूम हो कि सौंदा डी खदान 2003 में बंद हुआ था. खदान का विस्तारीकरण करीब 332 हेक्टेयर जमीन पर होगा. इसकी जद में सौंदा डी व जयनगर का इलाका आयेगा. ऐसे में करीब 1400 सीसीएल आवास हटेंगे. सैकड़ों की संख्या में बने निजी आवासों को भी हटाया जायेगा. इसकी जद में हाई स्कूल, मिडिल स्कूल, प्राइमरी स्कूल व निजी विद्यालयों के साथ-साथ धार्मिक स्थल व बाजार भी आयेंगे. उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा. संभावना है.कि भुरकुंडा-पतरातू मार्ग को भी सौंदा डी के पास डायवर्ट किया जायेगा. आवास व बाजार को खाली कराने के लिए पूर्व में भी सीसीएल द्वारा लोगों को नोटिस दिया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel