वाहनों का परिचालन घंटों रखा ठप, जीएम के आश्वासन पर आंदोलन वापस
गिद्दी(हजारीबाग). ओनर एसोसिएशन ने मंगलवार को अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान निजी वाहनों का परिचालन ठप रखा गया. ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने 13 निजी वाहनों का टेंडर रद्द कर दिया है. प्रबंधन स्थानीय लोगों का रोजगार छीनने का साजिश रच रहा है, लेकिन यह होने नहीं दिया जायेगा. इस मुद्दे को लेकर मांडू विधायक निर्मल महतो के नेतृत्व में अरगड्डा महाप्रबंधक से वार्ता की गयी. मांडू विधायक ने प्रबंधन से कहा कि अरगड्डा क्षेत्र में एक-दो निजी गाड़ी चलाकर लोग किसी तरह अपना रोजगार चला रहे है. 13 गाड़ियों का जो टेंडर रद्द किया गया है. उसका टेंडर जल्द कराया जाये. मांडू विधायक ने कहा कि 40-50 गाड़ी का टेंडर एक साथ करने की जो योजना बनायी जा रही है. इससे एसोसिएशन को प्रबंधन के प्रति नाराजगी है. उन्होंने कहा कि एक साथ 40-50 गाड़ियों का टेंडर होगा, तो यहां के स्थानीय व विस्थापित लोग बेरोजगार हो जायेंगे. हमारी मांगों पर विचार नहीं होगा, तो आंदोलन किया जायेगा. अरगड्डा महाप्रबंधक संजय कुमार झा ने कहा कि कुछ कागजी प्रक्रिया की वजह से टेंडर रद्द किया गया है. 13 गाड़ियों का टेंडर जल्द निकाला जायेगा. महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद निजी वाहनों का परिचालन शुरू किया गया. प्रदर्शन में मांडू विधायक, दयानंद ठाकुर, राकेश कुमार सिंह, गुड्डू यादव, मुकेश सिंह, दीना महतो, दिनेश गोप, शिवलाल गुप्ता, कुंदन सिंह, कृष्णा सिंह, प्रवीण सिंह, दाता राम, जगदीशचंद्र बेदिया, मंटू महतो, मिन्हाज अंसारी, नागेंद्र गोप, उमाशंकर प्रसाद, रति महतो, तरूण यादव, कुंजलाल प्रजापति सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

