9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेंट्रल सौंदा के दीपक पासवान की गला रेतकर हत्या

सेंट्रल सौंदा के 10 नंबर माइंस के समीप स्थित नीचे धौड़ा के रहने वाले दीपक पासवान (30) की गला रेत कर व हाथ की नस काट कर हत्या कर दी गयी है.

पिता ने पड़ोसी युवकों पर लगाया हत्या का आरोप. जांच में जुटी पुलिस. फॉरेंसिक टीम भी पहुंची.

भुरकुंडा. सेंट्रल सौंदा के 10 नंबर माइंस के समीप स्थित नीचे धौड़ा के रहने वाले दीपक पासवान (30) की गला रेत कर व हाथ की नस काट कर हत्या कर दी गयी है. उसका शव सुबह भुरकुंडा-पतरातू फोरलेन मार्ग पर स्थित देवा ऑटो के समीप झाड़ियों में मिला. शव को सबसे पहले एक ट्रक ड्राइवर ने देखा. वह देवा ऑटो के बरामदे में अपने खलासी के साथ सो रहा था. सुबह साढ़े पांच बजे के करीब जब उसकी नींद खुली, उसकी नजर शव पर पड़ी. जिसके बाद यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी. देखते-देखते शव स्थल पर सैकड़ों लोग जुट गये. सूचना पर पहुंची भुरकुंडा व आसपास थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस को मृतक की जेब मोबाइल, कुछ रुपये के अलावा आधार कार्ड मिला जिससे उसकी शिनाख्त हुई. शव स्थल से खून से सना चाकू भी बरामद किया गया. इधर, रांची से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम द्वारा सैंपल लेने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मृतक के पिता पूर्व सीसीएल कर्मी बसंत पासवान के आवेदन पर सेंट्रल सौंदा के लादो कुमार व विक्की कुमार को हिरासत में लिया गया है. बसंत पासवान ने अपने आवेदन में यह आरोप लगाया है कि 10 दिन पूर्व विक्की ने मेरे छोटे बेटे चंदन को फोन पर धमकाया था कि अपने भाई को समझा लो, नहीं मार देंगे. विक्की का लादो दोस्त है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी व इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार समेत जिले के कई थाना के प्रभारी मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं. कयास लगाया जा रहा है कि हत्या अन्यत्र कर शव को यहां फेंका गया था. क्योंकि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में किसी तरह का कोई सुराग नहीं है. साथ ही यदि हत्या शव स्थल पर हुई होती, तो बरामदे में सो रहे ड्राइवर या खलासी की नींद जरूर खुलती.

पिता के लिए मोबाइल खरीदने भुरकुंडा आया था.

दीपक के पिता ने बताया कि दीपक बुधवार की शाम को 15 सौ रुपये लेकर भुरकुंडा बाजार उनके लिए मोबाइल लेने निकला था. लेकिन रातभर नहीं लौटा. उसकी खोजबीन की गयी,लेकिन रात को उसका कहीं पता नहीं चला. सुबह उसका शव मिलने की जानकारी हुई. शुक्रवार को सभी लोग पैतृक गांव नवादा जानेवाले थे. घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं.

10 दिन पहले हुई थी दूसरी शादी.

दीपक पासवान की दूसरी शादी 10 दिन पूर्व झरिया में हुई थी. उसकी पहली पत्नी अंशु देवी दो वर्ष पूर्व गुजर चुकी है. पत्नी के परिजनों ने दीपक पर हत्या का आरोप लगाया था. जिसके कारण वह जेल में था. करीब तीन माह पूर्व जेल से छूटकर आने के बाद कमाने के लिए गोरखपुर चला गया था. होली में पर्व मनाने सेंट्रल सौंदा आया था. इसी दौरान उसकी दूसरी शादी पूजा से हुई थी. पहली पत्नी से दीपक को दो बच्चे हैं, जो अपनी नानी के यहां रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel