13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौकरी व मुआवजे को लेकर शव के साथ प्रदर्शन

नौकरी व मुआवजे को लेकर शव के साथ प्रदर्शन

कार्य के दौरान हुए विस्फोट से नेतलाल ठाकुर व अब्दुल अंसारी घायल हो गये थे इलाज के दौरान नेतलाल ठाकुर की हो गयी थी मौत. कुजू. श्रीराम पावर एंड स्टील फैक्ट्री के कर्मी नेतलाल ठाकुर के इलाज के दौरान मौत के बाद दूसरे दिन मंगलवार को परिजनों व मुरपा के ग्रामीणों ने मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर फैक्ट्री गेट के समक्ष शव को रख कर प्रदर्शन किया. करीब तीन घंटे के बाद विधायक तिवारी महतो की पहल पर फैक्ट्री प्रबंधन वार्ता के लिए सहमत हुआ. देर रात तक वार्ता जारी थी. इधर, शव के लाने से पूर्व ग्रामीणों ने फैक्ट्री गेट के समक्ष फैक्ट्री प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताते हुए एक कर्मचारी के साथ धक्की -मुक्की की. इसी बीच, कुजू ओपी के पुअनि रोशन कुमार ने बीच-बचाव किया. नेतलाल ठाकुर की मौत और ग्रामीणों के आंदोलन की खबर पाकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल व मांडू विधायक तिवारी महतो फैक्ट्री परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए उचित मुआवजा व नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया. मांडू अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर की मौजूदगी में कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, पुअनि रोशन कुमार भी मौजूद थे. घायल कर्मी अब्दुल अंसारी का रांची स्थित देवकमल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. घायल बालदेव मरांडी, अनूप सिंह, सूरज मरांडी, धर्मेंद्र रजक प्राइम हॉस्पिटल, रामगढ़ में इलाजरत हैं. समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन, पीड़ित परिवार, विधायक, जन प्रतिनिधि समेत विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं के बीच वार्ता जारी थी. ज्ञात हो कि श्री राम फैक्ट्री के अंदर दो नंबर कीलन प्लेटफार्म में स्पंज गलाने के कार्य के दौरान हुए विस्फोट की लपट से नेतलाल ठाकुर व अब्दुल अंसारी झुलस कर घायल हो गये थे. इलाज के दौरान नेतलाल ठाकुर की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel