13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने सुकरीगढ़ा के गोल्ड एंड सिल्वर ज्वेलरी क्लस्टर का किया निरीक्षण

डीसी ने सुकरीगढ़ा के गोल्ड एंड सिल्वर ज्वेलरी क्लस्टर का किया निरीक्षण

हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध …कारीगरों की समस्याओं का होगा समाधान, किया जायेगा सहयोग प्रतिनिधि, चितरपुर उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने गुरुवार को चितरपुर प्रखंड का दौरा कर सुकरीगढ़ा स्थित गोल्ड एंड सिल्वर ज्वेलरी क्लस्टर का निरीक्षण किया. उन्होंने क्लस्टर के अंतर्गत बनाये गये कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) का भी जायजा लिया. क्लस्टर डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव भूषण कुमार दांगी ने बताया कि सीएफसी में कारीगरों के लिए आधुनिक उपकरण लगाये गये हैं. इनका उपयोग ज्वेलरी निर्माण कार्य में किया जायेगा. उपायुक्त ने सेंटर में उपलब्ध संसाधनों को देखा और संबंधित अधिकारियों को जल्द सभी प्रक्रिया पूरी कर संचालन शुरू करने को कहा. इससे स्थानीय कारीगरों को लाभ मिलेगा. उपायुक्त ने सुकरीगढ़ा के कई घरों में जाकर कारीगरों द्वारा किये जा रहे सोना-चांदी के गहनों के निर्माण कार्य को देखा और उनसे बातचीत की. उन्होंने कारीगरों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे पारंपरिक उद्योगों को संरक्षित व सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास हो रहा है. उन्होंने कारीगरों से कहा कि यदि कार्य में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो वह बिना संकोच जिला प्रशासन से संपर्क करें. मौके पर अंचल अधिकारी दीपक मिंज, इओडीबी मैनेजर अंशुमन सिंह, क्लस्टर निदेशक अयोध्या प्रसाद वर्मा, भोला कुमार वर्मा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel