19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने की समाज कल्याण, पर्यटन व बाल संरक्षण विभाग की समीक्षा

डीसी ने की समाज कल्याण, पर्यटन व बाल संरक्षण विभाग की समीक्षा

सभी आंगनबाड़ी केंद्र दिसंबर 2026 तक अपने भवनों में संचालित करें रामगढ़. समाज कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार काे हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. बैठक में समाज कल्याण पदाधिकारी इंदू प्रभा खलखो ने जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी दी. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की भी समीक्षा की गयी. बताया गया कि जिले में 1042 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. इनमें से 425 किराये के भवन में संचालित होते हैं. उपायुक्त ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को दिसंबर 2026 तक अपने भवनों में संचालित करने को कहा. आंगनबाड़ी नवनिर्माण के लिए जमीन का चयन व बिजली कनेक्शन सुनिश्चित करने काे भी कहा. राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन व सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की धीमी गति पर हो रहें कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना सहित अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की. पर्यटन विकास व जिला खेल कार्यालय की समीक्षा : पर्यटन विकास व जिला खेल कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. बैठक में जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने जिला व प्रखंड स्तर पर इंडोर व आउटडोर स्टेडियम निर्माण की प्रगति की जानकारी दी. उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द भूमि प्रतिवेदन उपलब्ध कराने काे कहा. पर्यटन विकास की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिले के पर्यटन स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने योजनाओं को शीघ्र पूरा करने को कहा. जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक : बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक भी हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. बैठक में मिशन वात्सल्य योजना के तहत संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि चार हजार प्रति माह जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा, पोषण, चिकित्सा व विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. जिले भर के 523 बच्चों को इस योजना का लाभ दिया गया है. बाल श्रम करने वाले बच्चों, बाल विवाह व बाल तस्करी के शिकार बच्चों को चिह्नित कर रेस्क्यू कार्य करने की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel