18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीएमए टीम ने की आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक

एनडीएमए टीम ने की आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक

आपदा प्रबंधन की तैयारियों और बचाव पर विमर्श रामगढ़. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) नयी दिल्ली की टीम ने शुक्रवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया. टीम में अवर सचिव सरोज कुजूर व कंसल्टेंट डॉ वसीम इकबाल शामिल थे. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि सहित जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे. बैठक में डॉ वसीम इकबाल ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के कार्यों को बताया. बैठक में जिलास्तर पर आपदा प्रबंधन की तैयारियों का आकलन किया गया. बैठक में राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन की संरचना की जानकारी दी गयी. हाथियों का प्रकोप, स्नेक बाइट, हीट वेव, लाइटनिंग, अग्निकांड, भारी वर्षा व बिजली से संबंधित घटनाओं से निपटने की योजनाओं पर भी चर्चा हुई. मौके पर कहा गया कि राज्य स्तर पर मल्टी-हैजर्ड एक्सरसाइज व सीबीआरएन (केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल व न्यूक्लियर) ड्रिल आयोजित किया जा सकता है. धार्मिक आयोजन के दौरान भी मॉक एक्सरसाइज को आवश्यक बताया गया. बैठक में आपदा प्रबंधन के संबंध में कहा गया कि यह केवल राहत व बचाव तक सीमित नहीं होनी चाहिए. इसमें जोखिम न्यूनीकरण, सामुदायिक सहभागिता व तकनीकी उपयोग पर आधारित होना चाहिए. इस दौरान सचेत ऐप की भी जानकारी दी गयी. बैठक में एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel