:::कोलकाता हाइकोर्ट के लिक्विडेटर ने दो बार एसपी को दी है सूचना
भुरकुंडा. ग्लास फैक्ट्री आइएजी कंपनी की करीब सवा दो एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है. बंद होने के बाद वर्तमान में यह कंपनी कोलकाता हाइकोर्ट के अधीन लिक्विडेशन में है. इस मामले पर कोलकाता हाइकोर्ट के असिस्टेंट ऑफिशियल लिक्विडेटर ने दो बार 22 व 29 जुलाई को एसपी रामगढ़ को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन मामले पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके कारण कंपनी की जमीन पर कब्जा बंद नहीं हुआ. आसानी से कब्जे वाली जमीन की घेराबंदी कर ली गयी. शुक्रवार को इस मामले पर कंपनी के कर्मी अपनी पीएफ, ग्रेच्युटी व बकाया वेतन भुगतान में समस्या आने का हवाला देते हुए विधायक रोशनलाल चौधरी से मिले. उन्हें अवैध कब्जा मामले पर कार्रवाई का आग्रह किया. कंपनी कर्मियों ने बताया कि उक्त जमीन 65 वर्षों से आइएजी कंपनी के अधीन है. वर्तमान में फैक्ट्री बंद है. पुलिस ने लिक्विडेटर के पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं कर असामाजिक तत्वों के हाथों जान कर जमीन लुटने दिया है. विधायक ने डीसी रामगढ़ को पत्र लिख कर प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. कर्मियों ने बताया कि कब्जा की गयी जमीन पहले बालू यार्ड थी. इस जगह पर बालू व क्लेट रखा जाता था, जो भदानीनगर ओपी के बगल में फोरलेन सड़क से सट कर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

