रामगढ़. गोलपार स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में चोरों ने शुक्रवार की देर रात दान पेटी तोड़ कर नकद की चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने मंदिर परिसर को गंदा भी कर दिया. मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हुई है. रामगढ़ थाना पुलिस ने मामले की जांच की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्थानीय लोगों की मदद से एक चोर को पकड़ लिया गया. उसकी पहचान बाजारटांड़ निवासी विक्की शर्मा के रूप में हुई है. वह पूर्व में भी मायाटुंगरी मंदिर से चोरी की घटना में शामिल रहा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. दृष्टिबाधित होने के कारण अदालत ने रिमांड पर नहीं लिया था. पुलिस विक्की शर्मा के अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है. समाचार लिखे जाने तक मंदिर कमेटी की ओर से पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

