20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवरात्र महोत्सव में दिखा संस्कृति और श्रद्धा का संगम

नवरात्र महोत्सव में दिखा संस्कृति और श्रद्धा का संगम

::::जिले में दुर्गा पूजा का उत्साह शुरू, गरबा और डांडिया ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध रामगढ़. कृष्ण विद्या मंदिर, रामगढ़ में शनिवार को नवरात्र महोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं ने स्वागत नृत्य से किया. छात्राओं ने भक्ति नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा की स्तुति को अलग-अलग शैली में प्रस्तुत किया. उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को आत्मिक शांति और श्रद्धा का अनुभव कराया. मां दुर्गा की महिमा से श्री कृष्ण विद्या मंदिर आलोकित हो गया. छात्राओं के गरबा नृत्य ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. ताल पर थिरकते कदमों ने गुजरात की लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया. यह संदेश दिया कि भारत की विविध संस्कृति उत्सवों के माध्यम से एक सूत्र में बंधी हुई है. विद्यार्थियों ने महिषासुर मर्दिनी का मंचन किया. मौके पर अधिवक्ता सह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, गैर-शिक्षण कर्मचारियों को दुर्गा पूजा की बधाई दी. कहा कि हर व्यक्ति के भीतर एक देवी की शक्ति यह हमें नवरात्र की याद दिलाती है. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता), उपाध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल, सचिव विमल किशोर जाजू, समिति के वरिष्ठ सदस्य महावीर अग्रवाल मुख्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel