:::नदी किनारे दुकानदारों को भारी नुकसान, श्रद्धालुओं का आवागमन प्रभावित रजरप्पा. बारिश से रजरप्पा मंदिर परिसर स्थित दामोदर और भैरवी नदी उफान पर है. पतरातू डैम का फाटक खोलने के कारण दामोदर नद का जलस्तर और बढ़ गया है. दोनों नदियों का पानी बढ़ने से छिलका पुलिया पूरी तरह डूब गयी है. इसके कारण मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. गोला की ओर से आने वाले लोगों को अब दो किलोमीटर घूम कर मंदिर तक पहुंचना पड़ रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे स्थित दर्जनों फूल प्रसाद और मनिहारी दुकानों में पानी घुस गया है. दुकानदारों का कहना है कि अचानक पानी आने से सामान खराब हो गया और व्यापार ठप हो गया. कई दुकानों में बाढ़ जैसे हालात हैं, जहां कुर्सियां, कपड़े और खाने-पीने के सामान पानी में तैरते दिख रहे हैं. इससे स्थानीय दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हुआ है. हालात को देखते हुए रजरप्पा मंदिर न्यास समिति और पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से नदी के पास जाने से बचने और सुरक्षित दूरी बनाने की अपील की है. उधर, भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था बरकरार है. दूर – दराज से लोग मां छिन्नमस्तिके देवी के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

