::::घर की तलाशी के दौरान नौ बैंकों के पासबुक और सिम कार्ड का कवर बरामद. ::::गोला की खोहा निवासी है पूर्णिमा, पुलिस की जांच जारी रामगढ़. रामगढ़ साइबर सेल ने साइबर ठगी के मामले का उद्भेदन किया है. इस संबंध में रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस बयान जारी कर बताया गया कि एसपी अजय कुमार के निर्देश पर साइबर थाना में दर्ज मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार महिला गोला की खोहा निवासी पूर्णिमा देवी (पति टेकलाल महतो) है. उस पर दो लाख रुपये ठगी का मामला दर्ज है. उसके घर की तलाशी के दौरान साइबर फ्राॅड में प्रयोग किये गये नौ बैंकों के पासबुक, एक स्पीड पोस्ट (जिसके माध्यम से साइबर गिरोह को एटीएम कार्ड भेजा गया था) और सिम कार्ड के कवर बरामद किये गये. सभी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पूर्णिमा देवी के जब्त खातों की जांच की गयी, तो पता चला कि उसके नाम पर संचालित अधिकांश खातों में एक से अधिक ठगी का मामला दर्ज किया गया है. साइबर ठगी के 42 मामले दर्ज : साइबर थाना की टीम की जांच में यह पाया गया कि आरोपी पूर्णिमा देवी के नाम पर विभिन्न बैंकों में संचालित खातों में साइबर ठगी के 42 मामले दर्ज हैं. इसमें पीएनबी के खाते में तीन, केनरा बैंक के खाते में एक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में छह, बैंक ऑफ इंडिया के खाते में 23, केनरा बैंक के खाते में सात व पीएनबी के खाते में दो मामले दर्ज हैं. उधर, पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

