9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दयाल स्टील फैक्ट्री में अपराधियों ने मचाया उत्पात

रामगढ़ जेल रोड स्थित दयाल स्टील फैक्ट्री में 11 जनवरी की देर रात एक बड़ी लूटपाट की घटना हुई.

रामगढ़. रामगढ़ जेल रोड स्थित दयाल स्टील फैक्ट्री में 11 जनवरी की देर रात एक बड़ी लूटपाट की घटना हुई. सात से आठ नकाबपोश अपराधी हथियारों से लैस होकर फैक्ट्री में घुसे और लगभग 24 लाख रुपये मूल्य के कॉपर तार, एसीआर, कीमती कलपुर्जे तथा नकद 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. अपराधियों ने फैक्ट्री की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर प्रवेश किया और सबसे पहले वहां तैनात सुरक्षा गार्डों को कब्जे में लिया. अपराधियों के हाथ में चाकू, डंडा और रिवॉल्वर थे गार्ड मदन मोहन रजक और इंचार्ज कमल शर्मा ने बताया कि अपराधियों के हाथ में चाकू, डंडा और रिवॉल्वर थे. उन्होंने सबसे पहले गार्ड सुदेश गुप्ता को कब्जे में लिया और अन्य गार्डों की पिटाई कर उन्हें स्टोर रूम में बंद कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने बाहर खड़ी पिकअप वैन को अंदर लाकर फैक्ट्री में बिखरे कॉपर तार और कीमती पार्ट्स को एक जगह जमा कर उसमें लाद दिया. सुरक्षा इंचार्ज से नकद राशि भी छीन ली गयी. अपराधियों ने फैक्ट्री में लगे डीवीआर और सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया ताकि कोई सबूत न बचे. लूटपाट के बाद अपराधी फैक्ट्री से बाहर निकल गए और गार्डों के मोबाइल फोन गेट के बाहर छोड़कर फरार हो गए. बाद में गार्डों ने स्टोर रूम का रॉड तोड़कर बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी. अपराधियों को फैक्ट्री की स्थिति की पूरी जानकारी थी सूचना मिलते ही पीसीआर गश्ती टीम और रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सदलबल के साथ फैक्ट्री पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सेंध लगी दीवार, स्टोर रूम तथा इंचार्ज कक्ष की जांच की. परिसर में टूटे ताले और सीसीटीवी कैमरे मिले. थाना प्रभारी ने बताया कि रात्रि ड्यूटी में तैनात सभी गार्डों से पूछताछ की गयी है. प्रारंभिक जांच से संकेत मिल रहे हैं कि अपराधियों को फैक्ट्री की स्थिति और लेआउट की पूरी जानकारी थी. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं पर काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel