घाटोटांड़. टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, भुइयांडीह में मेडिकल अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में टाटा मेन हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ विजय कुमार एवं टीएसएफ के यूनिट हेड आदित्य कुमार सिंह उपस्थित थे. डॉ विजय ने छात्रों को सीपीआर देने की विधि का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि आज के दौर में दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. देश में हर साल एक लाख से अधिक लोग हृदय गति रुकने से दम तोड़ देते हैं. इन मामलों में 70 प्रतिशत घटनाएं घरों में, 20 प्रतिशत सार्वजनिक स्थलों पर व 10 प्रतिशत अस्पतालों में होती हैं. उन्होंने कहा कि अगर आम लोगों को सीपीआर जैसी प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी हो, तो मरीज के जीवित बचने की संभावना दो-तीन गुना तक बढ़ जाती है. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एसएस कर, शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

