रामगढ़. मांडू प्रखंड स्थित कोतरे बसंतपुर पंचमो कोल परियोजना को लेकर गुरुवार को जिला समाहरणालय में बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त चंदन कुमार व वन प्रमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार मौजूद थे. बैठक में कोल परियोजना के पदाधिकारियों ने परियोजना की जानकारी दी. उपायुक्त ने वर्षवार गैर मजरूआ खास जंगल-झाड़ी व अन्य पर स्टेटमेंट निर्गत करने की संख्या व रकबा के बारे में जानकारी ली. पूर्व में ही 33.00 एकड़ भूमि का स्टेटमेंट वर्ष 2026-27 से 2029-30 तक निर्गत है. उपायुक्त ने सभी चार वर्षों में एक-एक वर्ष कर शत-प्रतिशत स्टेटमेंट छह निर्गत करने काे कहा. उपायुक्त ने परियोजना पदाधिकारियों को कैंप लगा कर नौकरी व मुआवजा का आवेदन लेकर कार्रवाई करने काे कहा. सीसीएल कोतरे बसंतपुर पचमो परियोजना के अंतर्गत मौजा कोतरे, बसंतपुर व पचंडा के तहत कुल रकबा 59.91 एकड़ रैयती भूमि में 11.105 एकड़ भूमि का स्टेटमेंट छह निर्गत है. शेष 48.805 एकड़ भूमि का स्टेटमेंट छह लंबित है. मांडू अंचल अधिकारी को संबंधित रैयतों से आवेदन लेकर कार्रवाई करने को कहा. बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है