30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरजरा का पाहन टोला में चुआं से लाते हैं पानी

जरजरा का पाहन टोला में चुआं से लाते हैं पानी

प्रतिनिधि, उरीमारी जरजरा गांव के पाहन टोला के ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन से गांव में जलापूर्ति की सुविधा देने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव का कुआं व चापानल सूख चुका है. जल-नल योजना के तहत आसपास के गांवों में जलापूर्ति होती है, लेकिन जरजरा गांव को अभी तक इससे वंचित रखा गया है. इसके कारण गर्मी में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं. ग्रामीणों ने कहा कि उनकी जमीन स्थानीय कोलियरियों में जा चुकी है. ऐसे में सीसीएल प्रबंधन को गांव में जलापूर्ति की योजना को धरातल पर उतारते हुए लोगों को राहत पहुंचाने का काम करना चाहिए. ग्रामीणों ने कहा कि टोला में करीब दो सौ घर की आबादी है. महिलाएं रोजाना करीब एक किलोमीटर दूर जाकर चुआं से पानी ढोकर लाती हैं. इसी से काम चल रहा है. पानी की दिक्कत ने ग्रामीणों की जिंदगी बदल दी है. सिर्फ और सिर्फ पानी का इंतजाम करने की चिंता सताती रहती है. टोला के पाहन सत्यनारायण बेदिया ने कहा कि ग्रामीण काफी तकलीफ में हैं. सीसीएल प्रबंधन से हमें काफी उम्मीदें है. हमलोगों ने निर्णय लिया है कि एक-दो दिनों में स्थानीय सीसीएल प्रबंधन से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराते हुए ठोस निदान का आग्रह करेंगे. यदि टोला में पानी की सुविधा नहीं मिली, तो ग्रामीणों का तकलीफ कभी कम नहीं होगा. उन्हें पानी के लिए रोजाना संघर्ष करना पड़ेगा. टोला के जितेंद्र बेदिया, देवन बेदिया, किशोर बेदिया, बसंत बेदिया, अनिल बेदिया, फूलचंद बेदिया, चमनी देवी, बसंती देवी, प्यारी देवी, सीमा देवी, रूनिया देवी, शांति देवी आदि ने सीसीएल से जलापूर्ति सुविधा देने की मांग की है. इधर, जल-नल योजना के तहत टोला में कनेक्शन नहीं होने के बाबत मुखिया चरका करमाली ने कहा कि कुछ प्रक्रिया बाकी रहने के कारण कनेक्शन का काम नहीं हो सका है. चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही इस दिशा में काम आगे बढ़ेगा. प्रबंधन ने करेगा सकारात्मक पहल : पाहन टोला में पानी की समस्या के बाबत उरीमारी कोलियरी प्रबंधन ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं थी. यदि टोला में पानी की समस्या है, तो सिविल विभाग को भेजकर निदान कराने का रास्ता निकालेंगे. हमारी कोशिश रहेगी कि ग्रामीणों को पानी मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें