9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनू की हत्या को लेकर सुभाष चौक को किया दो घंटे जाम, आश्वासन के बाद हटा जाम

चौक को जाम किया गया

विश्वकर्मा पूजा के दिन नशापान को लेकर रंजीत व सोनू में हुआ था विवाद, हत्या कर गड्ढे में फेंका शव :::सीसीटीवी व मोबाइल सर्विलांस की मदद से पकड़ाया आरोपी 12 आर-5- परिजनों को समझौता पत्र सौंपते एसडीओ 12 आर-6- सुभाष चौक जाम करतीं महिलाएं. प्रतिनिधि, रामगढ़ शहर के कैंटोनमेंट निवासी सोनू राम की हत्या को लेकर परिजन व अन्य लोगों ने शुक्रवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे से डेढ़ बजे तक सुभाष चौक को जाम कर दिया. जाम के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित रही. वाहनों का परिचालन ठप रहा. परिजन सोनू राम की हत्या में शामिल रंजीत उर्फ नाना को फांसी देने, सरकारी मुआवजा व आश्रितों को सभी सुविधा देने की मांग कर रहे थे. बाद में अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी और रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने परिजनों से बातचीत कर समझौता किया. मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, सरदार अनमोल सिंह, विजय राम आदि शामिल थे. सोनू राम के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार, रामगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में आवास निर्माण के लिए भूमि बंदोबस्त की जायेगी. पारिवारिक योजना का लाभ, मृतक के आश्रित को नगर परिषद में अनुबंध पर रोजगार व अन्य सुविधाएं देने पर सहमति बनी. इसके बाद जाम हटा लिया गया. क्या है मामला : सोनू राम पिछले तीन माह से लापता था. परिजनों ने इसकी शिकायत रामगढ़ थाना में दर्ज करायी थी. राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने सोनू राम को खोजने को लेकर आंदोलन भी किया था. पुलिस ने 11 दिसंबर को धंधार पोखर के पास के एक गड्ढे से सोनू राम का कंकाल व कपड़े को बरामद किया था. परिजनों ने नरकंकाल व कपड़े की पहचान सोनू राम के रूप में की. हिरासत में लेकर पुलिस ने की पूछताछ : रामगढ़ पुलिस ने पिछले तीन माह से लापता सोनू राम का पता लगाने के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया था. इसमें शिबू कॉलोनी के रंजीत सिंह उर्फ नाना की हत्या में शामिल होने का खुलासा हुआ. पुलिस ने रंजीत से सोनू राम की हत्या की पूरी जानकारी ली. पुलिस के अनुसार, रंजीत व सोनू राम के बीच विश्वकर्मा पूजा के दिन नशापान को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद रंजीत ने सोनू राम की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंक दिया. गड्ढे में पानी भरा हुआ था. सोनू राम के मोबाइल का अंतिम लोकेशन उसी इलाके में बता रहा था. पुलिस उस लोकेशन के आधार पर पिछले कई माह से उस क्षेत्र का निरीक्षण कर रही थी, लेकिन गड्ढे में शव रहने के कारण पता नहीं चल रहा था. जब रंजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो इस मामले का खुलासा हुआ. सीसीटीवी व मोबाइल सर्विलांस के कारण पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी : रामगढ़ पुलिस ने सोनू राम की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी व मोबाइल सर्विलांस की मदद ली. घटना वाले क्षेत्र में लगे सीसीटीवी और मोबाइल सर्विलांस की जांच की. इसके बाद रंजीत शक के दायरे में आ गया. पुलिस ने उससे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो हत्या का खुलासा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel