बरकाकाना. आरपीएफ बरकाकाना ने शुक्रवार को रेलवे संपत्ति चुराने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों पकड़ा. गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर रेलवे संपत्ति बरामद हुई है. रेलवे की चोरी के सामान को खरीदने के आरोप में एक दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक टीएस अहमद ने बताया कि 25 अक्तूबर को फुसरो के लाइन नंबर छह में मेंटेनेंस के लिए खडी एक्टिव लोको नंबर 38122 से गोमो लोको शेड में लाया गया था. यहां मेंटेनेंस के दौरान चेक करने पर लोको नंबर 31307 में छह ट्रैक्शन मोटर ऑल पावर केबल व लोको नंबर 32134 के चार ट्रैक्शन मोटर ऑल पावर केबल कटा हुआ पाया गया था. घटना को लेकर आरपीएफ पोस्ट बरकाकाना में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान 11 दिसंबर को आरपीएफ इंस्पेक्टर टीएस अहमद के नेतृत्व में गोमिया के अधिकारी व स्टाफ ने उक्त मामले में शामिल दो अभियुक्त बोकारो जिला की शारदा कॉलोनी, चिप्स हाउस चंद्रपुरा निवासी बबलू कुमार व सागर कुमार को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर फुसरो रेलवे यार्ड की झाड़ी से सात टीएमसी केबल के टुकड़े, तीन टीएमसी कवर, दो टीएमसी फ्रेम व एक चाकू बरामद किया गया. दोनों अभियुक्तों ने बताया कि दीपावली व छठ पूजा के दौरान अपने अन्य पांच दोस्तों के साथ मिल कर फुसरो यार्ड से करीब आठ-दस इंजन का केबल काटा था. फुसरो ओवरब्रिज के नीचे स्थित बर्तन दुकान में बेचा दिया था. दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर बर्तन दुकान में तलाशी ली गयी. दुकान के अंदर से टीएमसी केबल के नौ टुकड़े बरामद किये गये. दुकानदार बाबूलाल प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया. तीनों गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. इस अभियान में इंस्पेक्टर टीएस अहमद, एसआइ अजीत कुमार, एएसआइ विकास सिंह, यूके पांडेय, यशराज मीणा, रंगलाल मीणा, रजनीश शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

