16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज के लिए दो छात्रों का चयन

झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज के लिए दो छात्रों का चयन

मॉडल का प्रदर्शन पांच व छह दिसंबर को धनबाद में होगा रामगढ़. रामगढ़ जिला के पीएम श्री उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, मनुवा के दो छात्रों का चयन झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज के लिए हुआ है. दोनों विद्यार्थियों ने एक दिसंबर 2025 को ऑनलाइन प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपना मॉडल दिखाया था. पूरे राज्य में सैकड़ों स्कूलों ने अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया. इसमें पीएम श्री उच्च विद्यालय मनुवा, रामगढ़ के फैजान इराकी ने फायर डिटेक्शन सिस्टम व इब्राहिम व आर्यन कुमार ने स्मार्ट डस्टबीन का मॉडल प्रस्तुत किया है. फाइनल प्रस्तुति व मॉडल का प्रदर्शन पांच व छह दिसंबर को आइआइटी (आइएसएम) धनबाद स्थित नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन (एनवीसीटीआइ) सेंटर में होगा. वहीं, दूसरी ओर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने दोनों विद्यार्थियों की उपलब्धि केवल विद्यालय ही नहीं, पूरे रामगढ़ जिले के लिए गर्व का अवसर है. जिले के बच्चों में काफी प्रतिभा है, बस उन्हें मंच देने की आवश्यकता है. अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने भी शुभकामना दी. प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बच्चों ने इस मॉडल को तैयार करने में काफी परिश्रम किया है. मौके पर प्रभाकर कुमार, सुलोचना कुमारी, कुमार राज, आहिया इस्लाम, श्याम सुंदर महतो, मिथिलेश कुमार महतो, मुकेश कुमार, शाहीद अंसारी, संजय कुमार, विवेकानंद तिवारी, राजकुमार, सुनीता कुमारी, गीता कुमारी, रूबी कुमारी, अनीता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel