राजरप्पा. सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र की सुरक्षा टीम ने मायल गांव में छापामारी कर ट्यूबलर पोल चोरी के मामले का खुलासा किया. सुरक्षा दल को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग रजरप्पा प्रोजेक्ट से ट्यूबलर पोल चुरा कर मायल गांव की ओर ले जा रहे हैं. सूचना पर तत्परता दिखाते हुए टीम ने एक घर से 500 किलोग्राम लोहे का ट्यूबलर पोल और अन्य सामान बरामद किया. मौके से तीन महिलाएं पकड़ी गयीं. उन्होंने शुरुआत में चोरी में संलिप्तता से इनकार किया. बाद में पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वह यह कार्य मायल गांव निवासी सलीम अंसारी के कहने पर कर रही थीं. क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी आशीष झा ने बताया कि बीते कुछ महीनों में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है, इसे रोकने के लिए सुरक्षा टीम लगातार सक्रिय है. इस संबंध में रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दे दिया गया है. महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने स्थानीय पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

