चुटूपालू घाटी में खड़ी थी बस, मरम्मत के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गयी बस रामगढ़. चुटूपालू घाटी में रविवार सुबह पर्यटन विभाग की बस पलट जाने से घंटों जाम की स्थिति रही. बस (केएच05 बीएक्स 1673) शनिवार रात से घाटी में खड़ी थी. उसमें तकनीकी खराबी आ गयी थी. रविवार सुबह मैकेनिक ने मरम्मत कार्य शुरू किया. इसी दौरान अचानक बस लुढ़क कर अनियंत्रित हो गयी और पलट गयी. घटना के बाद रामगढ़ और रांची दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हालांकि, क्रेन की मदद से बस को किनारे एक मार्ग को चालू कराया गया. बस पलटते समय घाटी से गुजर रहा मोटरसाइकिल सवार बाल-बाल बच गया. जैसे ही बस लुढ़की, वह तुरंत मोटरसाइकिल छोड़ कर भागने में सफल रहा. बस के नीचे उसकी मोटरसाइकिल आ गयी. बस चालक और बाइक सवार सुरक्षित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

